शादी होने के बाद भी अगर पति-पत्नी साथ नहीं सोये तो क्या लाभ होगा?

शादी होने के बाद भी अगर पति-पत्नी साथ नहीं सोये तो क्या लाभ होगा?
शादी होने के बाद भी अगर पति-पत्नी साथ नहीं सोये तो पार्टनर के खर्राटे या किसी और अजीब आदत की वजह से उनकी नींद में खलल नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही कुछ हद तक जनसंख्या नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
जापान में आधिकारिक रूप से शादी होने के बाद भी पति-पत्नी साथ नहीं सोते हैं. इसकी महत्वपूर्ण वजह है उनकी नींद. वहां के लोग जितना महत्व अपने काम को देते हैं, उतना ही महत्व अपनी नींद को भी देते हैं. यही वजह है कि 'क्वालिटी स्लीपिंग' के कारण शादीशुदा होकर भी लोग अलग-अलग कमरे में जा कर सोते हैं. इस देश का कपल नहीं चाहता है कि पार्टनर के खर्राटे या किसी और अजीब आदत की वजह से उनकी नींद में खलल पड़े. इसी वजह से वो साथ सोना बेहतर नहीं समझते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Indian Prime Video | Watch Movie | Song | News

Savdhaan India Prime Video - Crime Alert

Fresh Music on YouTube